फिरोजाबाद, मई 17 -- जनपद में होटल संचालकों को अब उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हर हाल में सहमति हासिल करनी होगी। इसके बाद ही अपने होटल का संचालन कर सकेंगे। अन्यथा की स्थिति में उन्हें सख्त कार्यवाही का सामना करना पड़ जाएगा। पीसीबी ने नियमों का पालन न करने पर दर्जन भर होटल संचालकों को कारण बताओ नोटिस थमा दिए हैं। विभागीय सर्वे के दौरान टूंडला और फिरोजाबाद के बीच यह होटल चिन्हित किए गए थे। इन होटलों का संचालन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बगैर सहमति से किया जा रहा था। शहरी क्षेत्र के अलावा टूंडला एवं फिरोजाबाद के मध्य नेशनल हाईवे के सहारे संचालित किया जा रहे इन होटलों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किसी तरह का इंतजाम नहीं किया था। हिन्दुस्तान ने हाईवे के सहारे पीसीबी की बगैर सहमति के चल रहे होटल , ढाबा का यह मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस...