हरदोई, जुलाई 21 -- हरदोई। जिला पंचायत विभाग की तरफ से गांवों की सफाई के लिए रखे गए सफाई कर्मचारी घोर लापरवाही बरत रहे हैं। बीते कई महीने से शिकायत आने पर बावन ब्लाक की ग्राम पंचायत अनंग बेहटा में तैनात चार सफाई कर्मचारियों को आरोपपत्र जारी किया गया है। इन पर बगैर सफाई के वेतन लेने का आरोप है। प्रधान और एडीओ पंचायत को भी दी गई हिदायत दी गई है। सफाई में सुधार न होने पर सफाई कर्मी के वेतन से वसूली करने की चेतावनी दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बावन ब्लाक की ग्राम पंचायत अनंग बेहटा में तैनात सफाई कर्मचारी कृष्णपाल सिंह, अमित कुमार, अपेंद्र कुमार, लक्ष्मी को आरोपपत्र दिया है। इसमें कहा है कि अनंगबेहटा में जनसुनवाई पोर्टल पर प्रत्येक माह साफ सफाई की शिकायत प्राप्त हो रही है। कृष्णपाल, अमित कुमार, अपेंद्र कुमार, व लक्ष्मी ग...