नैनीताल, मई 31 -- नैनीताल। पुलिस ने शनिवार को मल्लीताल क्षेत्र में बिना अनुमति फेरी लगाकर सामान बेचने वाले यूपी के आठ लोगों का चालान किया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों में आगरा निवासी अरशद, अलीगढ़ निवासी रहीश, लबकुश, बलबीर, पुष्पेंद्र, सुनील और इलाहाबाद निवासी नरेश शामिल हैं। सभी का चालान किया गया है। बताया कि इससे पहले शुक्रवार को भी 13 फेरी वालों पर कार्रवाई की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...