मिर्जापुर, मई 2 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजगढ़ ब्लाक के पास एक डीसीएम ट्रक पर लदा 200 कुंतल अवैध गेहूं पड़ाया l वरिष्ठ विपणन अधिकारी ने मंडी समिति के हवाले कर दिए। मंडी समिति के अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए मंडी शुल्क चोरी कर गेहूं लेकर जा रहे व्यापारी से 82,500 रुपये जुर्माना वसूला है। इस कार्यवाही से क्षेत्रीय गेंहू व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वाराणसी, चुनार, कछवा सहित अन्य स्थानों के बड़े व्यापारियों से लेकर क्षेत्र के व्यापारियों का रैकेट गेहूं के काला बाजारी में लिप्त है। इससे सरकारी क्रयकेन्द्रों पर गेहूं की आवक काफी कम हो गई है। जिले में गेहूं की काला बाजारी रोकने के लिए खाद्य विभाग, एसडीएम, डिप्टी आरएमओ की टीम भी गठित की गई है l मंगलवार की शाम गेंहू लादकर जा रहे डीसीएम ट्रक को रोक कर क्षेत्रीय वरिष्ठ विपणन अधिकार...