गिरडीह, अक्टूबर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि शिक्षा का महत्व बहुत अधिक है। शिक्षा से ही लोगों को पहचान मिलती है। बगैर शिक्षा का सम्मान नहीं मिलता है। ग्राम पंचायत हरिला मध्य विद्यालय में आदर्श युवा क्लब द्वारा रविवार को विद्यादायिनी पुस्तकालय उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में जिप अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। इसके पूर्व जिप अध्यक्ष के आगमन पर आदर्श युवा क्लब एवं विद्यालय परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। पुस्तकालय उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय खुलना सराहनीय कार्य है। पुस्तकालय से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल अवधि के बाद बच्चे पुस्तकालय से ज्ञा...