नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। छात्रनेताओं के विरोध के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय को विलंब शुल्क बढोतरी का फैसला वापस लेना पड़ा है। शनिवार को विवि ने बैकफुट पर आते हुए विषम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन पत्र के लिए लगाए गए 50 प्रतिशत अतिरिक्त विलंब शुल्क को वापस ले लिया। अब विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के मुख्य, बैक एवं एक्स के तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर तथा स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर बैक परीक्षा के लिए समर्थ और ईआरपी पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर तक खुली रहेगी। विद्यार्थी kunainital.samarth.edu.in और kuntl.net पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पूर्व मे...