वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के महामना पं.मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की तरफ से शुक्रवार को संगोष्ठी आयोजित हुई। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर 'वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी पत्रकारिता का मूल्य एवं अवदान विषयक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण थे। उन्होंने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता का मापदण्ड बदलता रहा है। काशी में हम सबको सच बोलने का संकल्प लेना चाहिए। सच को बिना लाग-लपेट के बोलना और दिखाना होगा। सारस्वत अतिथि पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के अध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र मिश्र ने हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रो. गोपाल सिंह संकायाध्यक्ष, स्कूल ऑ...