गढ़वा, अक्टूबर 12 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड में सोना सोबरन योजना के तहत अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को धोती-साड़ी देने में मनमानी का प्रकाश में आया है। योजना के तहत धोती साड़ी वितरण का अधिकार बिना लाइसेंसी दुकान को दे दिया गया। प्रखंड क्षेत्र में कुल 39 अनुज्ञप्तिधारी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं। उक्त दुकानदारों में विष्णु महिला स्वयं सहायता समूह का नाम नहीं है। उसके बाद भी समूह को 246 साड़ी और 183 धोती दे दिया गया। नियमानुसार आवंटन और वितरण का आदेश अनुज्ञप्ति धारक दुकानदार को ई-पोश मशीन में मर्ज किया जाता है। उसके बाद ही उपभोक्ताओं के बीच उसे वितरण किया जाता है। विष्णु महिला स्वयं सहायता समूह को अनुज्ञप्ति धारक के नाम से कपड़ा का आवंटन ही नहीं बना। उसके बाद भी उसे वितरण का आदेश दे दिया गया। उक्त बाबत नाजीर उमेश राम ने बताया कि उन्होंन...