अयोध्या, अक्टूबर 14 -- तारुन। तारुन थाना क्षेत्र में वगैर लाइसेंस के किसी तरह की विस्फोटक सामाग्री बेंचने वाले व्यापारियों के खिलाफ पकड़े जाने कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक सन्दीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रकाश पर्व दीपावाली को देखते हुए अवैध पटाखों के भण्डारण सहित बिक्री पर वीट प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी पैनी नजर जमाए हुए हैं साथ ही अवैध पटाखों पर सूत्रों से जानकारी ली जा रही है। बताया गया कि दुकानदारों को इस सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है कि बगैर लाइसेंस विस्फोटक सामग्री किसी ने बेंचा तो उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...