फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से जिले में बिना लाइसेंस संचालित हो रही दुकानों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगर निगम की ओर से करीब 80 मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई। लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध जताया और अधिकारियों पर पैसे वसूली के आरोप लगाए। सूत्रों के मुताबिक जिले में छोटी-बड़ी 80 हजार से अधिक दुकानें संचालित हो रही हैं। इनमें मोची से लेकर, चाउमिन बर्गर, कपड़े और मीट की दुकाने शामिल हैं। लेकिन इनमें से मात्र चार हजार दुकानों के पास ही वैध लाइसेंस है। बाकी लगभग 76 हजार दुकानें बिना लाइसेंस चल रही हैं। इन पर कार्रवाई करते हुए निगम ने सबसे पहले मीट की दुकानों को निशाने पर लिया। निगम की टीमों ने नीलम पुल के नीचे सहित अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 80 दुकानों को सील कर ...