बोकारो, जुलाई 19 -- चास। बोकारो और आसपास के ग्रामीण इलाकों के आवासीय इलाकों में बेरोकटोक टिंबरों पर वन विभाग की ओर से अब सख्ती के साथ कार्रवाई होगी। मामलें पर डीएफओ के सख्ती को लेकर अवैध टिंबर संचालकों में हड़कंप मच गया है। जांच के दौरान अवैध टिंबर मिलने पर जुर्माना के साथ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी विभाग की ओर से दी गई है। बावजूद विभिन्न क्षेत्र में नियम और गाईडलाईन के विपरीत टिंबर चलने की लोगों में शिकायत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्र में करीब 30 से अधिक टिंबर चल रहा है। इसमें से पांच के पास ही लाईसेंस है। उसमें भी तय मानकों का किसी में पालन नही करने की लोगों में शिकायत है। वही आवासीय इलाकों में संचालित टिंबरों को लेकर स्थानीय में आक्रोश है। निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 32 में आवासीय क्षेत्र में टिंबर के संचालन...