नैनीताल, फरवरी 24 -- नैनीताल। नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन व झील में कूदकर नहाने की शिकायत पर सोमवार को नगर पालिका ने दो बोट के लाइसेंस निरस्त कर दिए। अधिशाषी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने सभी टिकट काउंटरों को निर्देश दिए कि बोट टिकट जारी करते समय पर्यटकों का आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नियमों के पालन की स्वघोषणा सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। इससे भविष्य में नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...