नैनीताल, फरवरी 27 -- नैनीताल। नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट नौकायन करने पर गुरुवार को पुलिस ने आठ लोगों का चालान किया। वहीं, नगर पालिका ने भी दो नाव संचालकों पर जुर्माना लगाया है। सूचना पर तल्लीताल पुलिस ने मुनादी कर पर्यटकों से जैकेट पहनने की अपील की, लेकिन जब वे नहीं माने तो चीता कांस्टेबल अमित कुमार नाव लेकर झील के बीच पहुंचे। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि सांगली (महाराष्ट्र) के आठ पर्यटकों का चालान किया है। इस बीच, नगर पालिका ने भी दो नाव संचालकों पर कार्रवाई की। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि सोमवार से नौकायन को आधार कार्ड व फार्म भरवाने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...