संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहरी क्षेत्र में अब राशन कार्ड नहीं बन रहा है। इसकी वजह से लोग एक पहचान पत्र से वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे नागरिकों के लिए फैमिली आई कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके पास राशन कार्ड नहीं है और नगर पालिका में संपर्क कर फैमिली आई कार्ड बनवा सकता है। पिछले पांच सालों से शहर में नया राशन कार्ड नहीं बन रहा है। इसकी वजह से लोग एक पहचान पत्र से वंचित रह जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर ऐसे परिवारों के लिए फैमिली आई कार्ड बनवाने का निर्देश जारी किया गया है। नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि लोग अपना आधार कार्ड लेकर के नगर पालिका में संपर्क कर फैमिली आई कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिसे अपना फैमिली आई कार्ड बनवाना है, वह उस मोबाइल नंबर को लेकर नगरपालिका में आना ...