धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। जिले भर में संचालित अधिकतर छात्रावास रजिस्टर्ड नहीं हैं। छात्रावास में सुरक्षा मानकों का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं जिले भर में कितने छात्रावास संचालित हैं विभाग को यह भी पता नहीं है। यह खुलासा तब हुआ जब किसी व्यक्ति की ओर से सरायढेला स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में अनियमितता की शिकायत पर जांच की गई। बाल कल्याण समिति ने जांच पड़ताल शुरू की तो कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। इस बाबत सीडब्ल्यूसी ने कल्याण विभाग, अग्निशमन विभाग, उपायुक्त और महिला व बाल विकास विभाग को पत्र लिखकर पूरे मामले में समुचित कार्रवाई करने की बात कही है। बाल कल्याण समिति की जांच में संबंधित हॉस्टल कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करा सका। जांच करने गई सीडब्ल्यूसी की टीम ने बताया कि शहर में संचालित अधिकतर हॉस्टल की कमोवेश यह...