अयोध्या, जुलाई 25 -- तारुन,संवाददाता। क्षेत्र में बगैर रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से डग्गामार स्कूली वाहन दौड़ाये जा रहे हैं। प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों की मनमानी नौनिहालों पर भारी पड़ सकती है। बिना नम्बर के चलाये जा रहे स्कूली वाहनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन 'हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के अनुसार कई स्कूली वाहन ऐसे हैं जिनमे शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे बैठे हुए हैं। परन्तु वाहन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर की बात तो दूर उन पर स्कूल का नाम भी हटा दिया गया है। मजे की बात यह है कि ऐसे स्कूली वाहन रोजाना थाने के सामने से बे हिचक फर्राटा भर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...