गिरडीह, मई 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के प्रवासी मजदूर बेनी महतो की मौत गुजरात में हो गई थी। शनिवार शाम में एक एंबुलेंस से शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हालांकि बगैर मुआवजा के शव भेजे जाने से परिजनों सहित ग्रामीणों में नाराजगी है। परिजनों ने फिलहाल शव लेने से इंकार कर दिया है। इसके कारण शव एंबुलेंस में ही पड़ा हुआ है और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। मृतक बेनी महतो के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि उसके पिता गुजरात में पिछले तीस सालों से रहकर एक कंपनी में कार्य करते आ रहे थे। एक साल पूर्व गांव आए थे तब उन्हें हमलोग गुजरात जाने से रोक रहे थे। मगर कंपनी के द्वारा काफी दबाव बनाया गया तब उन्हें जाना पड़ा था और इस बीच उनकी मौत हो गई। कंपनी के द्वारा बगैर मुआवजा के शव को भेज दिया ग...