फिरोजाबाद, मई 1 -- बगैर मान्यता संचालित स्कूलों पर शिक्षाधिकारियों का शिकंजा सख्त होता जा रहा है। बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी खैरगढ़ ने क्षेत्र में कई स्कूलों में पहुंच कर जांच की। इस दौरान दो स्कूल बगैर मान्यता के संचालित होते हुए मिले। इन स्कूलों को बंद करा कर बच्चों के अन्य स्कूल में दाखिले के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पांडे ने पहले ही सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि उनके क्षेत्र में कोई भी बगैर मान्यता के स्कूल का संचालन नहीं होना चाहिए। खैरगढ़ खंड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता ने प्रतापपुर में संचालित एसजीएल पब्लिक स्कूल में पहुंचे। स्कूलों में कक्षा पांच तक की कक्षाएं संचालित होते हुए मिली। ढाई दर्जन से ज्यादा बच्चे स्कूल में थे। स्कूल संचालक से मान्यता दिखाने के लिए कहा तो वह कोई मान्यता नहीं...