मिर्जापुर, मार्च 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद में बगैर मान्यता के चलने वाले विद्यालयों की अब खैर नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लाकों में बिना मान्यता के संचालित होने वाले विद्यालयों की जांच कर सूचना देने को कहा है। संचालित विद्यालयों के मान्यता की जांच गंभीरता पूर्वक कर उन्हें बंद कराने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के संचालित है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराएं। साथ ही निर्धारित प्रारूप पर बंद कराए गए विद्यालयों के नाम,उनमें अध्ययनरत बच्चों की संख्या, बंद कराने के बाद समीप के किस विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलाया गया और अमान्य विद्यालयों से संबंधित कितने विद्यालयों पर जुर्माना किया गया। इसकी नाम सहित सूची...