संतकबीरनगर, जुलाई 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पौली ब्लाक क्षेत्र के मदरहा गांव में बगैर मान्यता के संचालित किए जा रहे तालिमुल कुरान मदरसा के प्रबंधक, प्रधानाचार्य को खंड शिक्षाधिकारी पौली अर्जुन प्रसाद वर्मा द्वांरा नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर नोटिस का स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है। निर्धारित समयावधि के भीतर नोटिस का स्पष्टीकरण न देने की दशा में कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी है। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा बगैर मान्यता के संचालित हो रहे विद्यांलयों मदरसों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बीएसए द्वारा भी अवैध रूप से गैरमान्यता प्राप्त संचालित विद्यांलयों मदरसों के संबंध में सूचना मांगी गई है। मदरसा तालिमुल कुरान मदरसा मदरहा भी अमान्य तौर पर संचालित किया जा...