अंबेडकर नगर, मई 8 -- जलालपुर, संवाददाता। जलालपुर क्षेत्र में शासनादेश को ताक पर रखकर बिना मान्यता के संचालित दो स्कूलों को बीईओ ने नोटिस जारी कर विद्यालय बंद करने की चेतावनी दी। वहीं कक्षा एक से पांच तक की मान्यता लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाएं संचालित करने वाले तीन विद्यालय प्रबंधन को कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। सलाहुद्दीनपुर पट्टी में मां सरस्वती पब्लिक स्कूल व धौरूआ स्थित रूढ़ा में श्रीराम लाल चिल्ड्रेन एकेडमी बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था। बिना मान्यता के संचालन पर शिक्षा विभाग ने विद्यालय में नोटिस चस्पा कर विद्यालय बंद कर दोबारा संचालन न करने की चेतावनी दी। बसिया में स्थित मदरसा नूर फात्मी पब्लिक स्कूल व हैदरबाद में संचालित ...