गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। आरडब्ल्यूए फेडरेशन और फ्लैट ऑनर फेडरेशन गाजियाबाद ने बगैर मानक बनाए खतरनाक स्पीड ब्रेकर ठीक कराने की मांग की। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता रामराजा से मिला। लोगों ने महानगर में अनियंत्रित और अव्यवस्थित रूप से बने स्पीड ब्रेकर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ये अव्यवस्थित ब्रेकर लोगों के लिए गंभीर समस्या हैं। मुख्यमंत्री भी इनमें सुधार करने का निर्देश दे चुके हैं। लेकिन इन पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा यह स्पीड ब्रेकर नियम विरुद्ध हैं। इनकी मार्किंग और संकेत की कमी इन्हें और ज्यादा खतरनाक बनाती है। ब्रेकर से गर्भवती, बुजुर्गों और स्लिप डिस्क जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़त...