पाकुड़, नवम्बर 18 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोहनपुर-डांगापाड़ा सड़क पर मोहनपुर गांव स्थित पुल के समीप रविवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की टीम ने पांच पत्थर चिप्स लदे हाईवा को जब्त किया गया है। जिसका नंबर क्रमशः डब्लूबी 93 बी/5878, डब्लूबी 93/4706, डब्लूबी 93बी/5809, डब्लूबी93सी/1688 व डब्लूबी 59ई/6226 है। बताया गया कि सभी वाहन बिना वैध माइनिंग चालान के परिचालन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार डीएमओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल मौके पर पहुंची और वाहनों की कागजी जांच की। कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने पर सभी हाईवा को जब्त कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। कार्रवाई के दौरान खनन विभाग ने चालकों से पूछताछ भी की ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर बिना चालान के इतने बड़े पैमाने पर पत्थर चिप्स की ढुलाई कैसे हो रही थी। विभागीय ...