बरेली, सितम्बर 21 -- सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बितसी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो बगैर कोई छुट्टी लिए लगातार देश सेवा के लिए लगे रहते हैं। उनकी वजह से ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना। आज बगैर भेदभाव लोगों को समान हक मिल रहा है। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति के क्षेत्र में सुचिता, संघर्ष का एक नया अध्याय लिखा है। बिथरी विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री ने मानवता की सेवा के लिए जो काम किया वह अविश्मरणीय है। विधानपरिषद सदस्य कुंवर महाराज सि...