पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के नगर और मरौरी बाल विकास अधिकारी कार्यालय एक ही भवन में संचालित हो रहा है, जहां पर किसी भी बाल विकास अधिकारी के नाम का बोर्ड नहीं लगा है। बगैर बोर्ड के दोनों कार्यालय बेखौफ संचालित हो रहे हैं, लेकिन किसी उच्चाधिकारी का कोई डर नहीं है। जनपद भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नजर रखने के लिए मुख्यालय पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय होता है। ब्लाक स्तर पर बाल विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। जनपद मुख्यालय पर टनकपुर हाईवे पर नेहरू ऊर्जा उद्यान के सामने नगर क्षेत्र और मरौरी ब्लाक क्षेत्र के बाल विकास अधिकारी का एक ही भवन में कार्यालय काफी समय से संचालित हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि बाल विकास अधिकारियों ने कार्यालय का बोर्ड लगवाना उचित नहीं समझा है। बाल विकास अधिकारी कार्यालय बाहर से...