लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। नेशनल हाईवे के ठीक किनारे स्थित लोहरदगा प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल कैमो की बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण बच्चों की सुरक्षा दांव पर है। आठवीं कक्षा तक की यहां पढ़ाई होती है। 157 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। यह स्कूल भवन विभिन्न चुनावों के दौरान मॉडल बूथ तो बनता रहा, मगर सरकारी उपेक्षा के कारण आज तक मॉडल स्कूल नहीं बन पाया है। कक्षा पहली से आठवीं तक है मगर, केवल दो सरकारी और दो सहायक शिक्षक हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंध समिति के सदस्यों का कहना है कि बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए कई बार लिखित और मौखिक अनुरोध अधिकारियों से किया गया है। मगर बच्चों की सुरक्षा और आदर्श शैक्षणिक परिवेश के लिए सबसे जरूरी इस कार्य को भी करना जरूरी नहीं समझा गया। लोहरदगा प्रखं...