नैनीताल, जुलाई 16 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका नैनीताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बरसात शुरू होने के बाद भी अब तक बरसाती और पर्याप्त सफाई उपकरण नहीं दिए गए हैं। जिसके चलते कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन टांक ने बताया कि पर्याप्त सफाई उपकरण न मिलने से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी हाथ से कूड़ा उठा रहे हैं, जिससे बीमारी का खतरा भी बना रहता है। पूर्व में मांग करने के बावजूद पालिका की ओर सेपर्याप्त सफाई उपकरण और बरसाती मुहैया नहीं कराई गई। पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल का कहना है, कि इन दिनों पालिका की ओर से विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। कर्मचारियों को सफाई उपकरण दिए गए हैं। कहा कि बरसाती के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ...