मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी। डिस्पैच सेंटरों पर मतदान के लिए रविवार को चुनाव कर्मियों ने योगदान किया। उन्हे एक बैग, एक प्लास्टिक का छोटा डस्टबिन जैसा डोलची, वोटिंग क म्पाटमेंट बनाने के लिए सामग्री आदि दिया गया। जिले में पहली बार दो हजार से अधिक महिला चुनाव कर्मियों ने भी योगदान किया। कुछ महिला कर्मियों ने बताया कि चुनाव डयूटी से उन्हे कोई परहेज नहीं है। लेकिन दूर दे दिया गया है। इससे परेशानी है। शहर के वाटसन स्कूल एवं पंडौल डिस्पैच सेंटर सहित विभिन्न डिस्पैच सेंटरों पर दिनभर मतदान दलों के योगदान एवं पार्टी मिलान को लेकर गहमा गहमी का माहौल रहा। सोमवार को ईवीएम प्राप्त कर मतदान केंद्रों पर मतदान दल रवाना होंगे। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बगैर फोर्स के ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर मतदान दल नहीं जाएंगे। मतदान को लेकर जिला कंट्रोल ...