बक्सर, सितम्बर 9 -- मची होड़ हर वार्ड में विभागीय कार्य 15 लाख से कम का हो रहा है कार्य कराए जाने के कुछ दिनों के बाद गिट्टी उखड़नी शुरू फोटो संख्या-10, कैप्सन- डुमरांव के चतुरसालगंज में बगैर प्राक्कलन बोर्ड लगाए बन रहा पीसीसी रोड। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभागीय कार्य कराने की होड़ मची हुई है। नप क्षेत्र के लगभग हर वार्ड में विभागीय कार्य 15 लाख से कम का कराया जा रहा है। कार्य कराए जाने के कुछ दिनों के बाद ही रोड की गिट्टी उखड़नी शुरू हो जाती है। अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडलीय अस्पताल जाने वाले रोड में पीसीसी सड़क की ढलाई की जा रही है। निर्माण से पहले प्राक्कलन बोर्ड लगाना जरुरी होता है। लेकिन, बोर्ड नहीं लगाया गया है। इसी रोड में पीसीसी गली का निर्माण कराया गया है। लेकिन, नाली की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे घर...