पीलीभीत, जून 14 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार सवार युवक ने पूरी टंकी फुल करा ली। जब पंप पर मौजूद कर्मी ने पेमेंट मांगा। तभी चालक कार को तेजी के साथ भगा ले गया। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। शुक्रवार की एक लग्जरी कार हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर आकर रुकी। कार में सत्ताधारी पार्टी का झंडा लगा हुआ था। कार चालक युवक ने सेल्समैन से टंकी फुल करने की बात कही। सेल्समैन ने टंकी को फुल किया और जैसे ही रुपये मांगने आया तभी चालक तेजी के साथ कार को भगा ले गया। कर्मियों ने पीछा भी किया लेकिन चालक हाथ नहीं आया। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। मामले की पुलिस को सूचना भी दी गई है। पूरनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित समर पेट्रोल पंप पर शुक्रवार सुबह नौ बजे काली ब्लैक कार लेकर पेट्रो...