सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- सिद्धार्थनगर। बर्डपुर ब्लॉक में बजहा स्थित जलनिगम के वॉटर कैंपस से यूकेलिप्टस का 12 हरा पेड़ बगैर नीलामी के काटने का आरोप लगाया है। डीएम से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ता शिराज अहमद ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बर्डपुर ब्लॉक के जलनिगम के वॉटर कैंपस बजहा से एक व्यक्ति ने यूकेलिप्टस का 12 हरा पेड़ काट लिया है। उसकी नीलामी नहीं हुई थी। उन्होंने डीएम से जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...