पीलीभीत, फरवरी 22 -- बगैर परमीशन के पेड़ों का कटान कर ठिकाने लगाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाई जा रही लकड़ी को वन विभाग की टीम ने आसाम हाइवे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। ट्रैक्टर-ट्राली को रेंज कार्यालय लाया गया। वन विभाग की तरफ से लकड़ी ठेकेदार व पेड़ स्वामी पर केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई से लकड़कट्टों में खलबली मच गई है। पूरनपुर सामाजिक वानिकी क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लकडकट्टे बगैर अनुमति के हरे भरे पेड़ों का कटान करने में लगे हैं। गांव पड़रिया में पेड़ों का कटान कर लकड़ी को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। बताते हैं कि सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर अवनीश कुमार, फारेस्ट गार्ड हर्षित मिश्रा, निपेंन्द्र कुमार के साथ आसाम हाईवे पर गस्त कर रहे थे। उन्होंने लकड़ी भरी ट्राली देखी और घेराबंदी की। यह ट्राली कढ...