सोनभद्र, नवम्बर 28 -- शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर कोटा बोट पॉइंट के समीप बगैर परमिशन लगभग एक हेक्टेयर जमीन में लगे वृक्षों को जेसीबी से उखाड़ने की शिकायत की जांच शुक्रवार को वन विभाग अनपरा वन रेंज की टीम ने की। अनपरा रेंजर रवि शंकर शर्मा के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम की अगुवाई कर रहे वन दरोगा प्रशांत श्रीवास्तव ने इस बाबत एनटीपीसी तृतीय चरण के निर्माणाधीन कार्य में जुटी बीएचईएल के इंजीनियर के.एन तिवारी, पर्यावरण नोडल अधिकारी नीरज कुमार यादव, एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर खालिद अनवर से पूछताछ की। वन विभाग की टीम ने प्रथम दृष्टया वृक्षों के उखड़ने की बात स्वीकारी और बताया कि इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जायेगी जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...