बागपत, जून 2 -- जिलेभर में नियम-कानून ताक पर रख एक दर्जन स्वीमिंग पूल चल रहे हैं। शहर ही नहीं देहात क्षेत्रों तक में स्वीमिंग पूलों का संचालन हो रहा है। जिनका न पंजीकरण है और न ही उनमें जरूरी सुविधाएं। कामर्शियल उपयोग के बाद भी इन पर टैक्स नहीं लग रहा है। यहां लाइफ जैकेट तक उपलब्ध नहीं है। लोगों की जान से खिलवाड़ कर उन्हें स्वीमिंग पूल में उतारा जा रहा है। मानक अनुरूप निर्माण करने के साथ ही जिला खेलकूद विभाग में पंजीकरण के लिए आवेदन करना होता है। फायर ब्रिगेड व पुलिस विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने और खेल विभाग से एनओसी के बाद ही इसके संचालन की अनुमति दी जाती है, लेकिन यहां बिना मानक पूरे किए स्विमिंग पूल चल रहे हैं। इनमें किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। देखभाल करने को सुरक्षा गार्ड नहीं है और कोच भी नही हैं। इसके अलावा यहां स्वी...