संभल, अप्रैल 21 -- जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को 71 अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों को सील किया गया। इन क्लीनिकों पर बिना पंजीकरण के इलाज किया जा रहा था, जिससे लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा था। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए सभी क्लीनिक संचालकों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि बिना पंजीकरण वाले अस्पताल, क्लीनिक या झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराएं, क्योंकि बीते दिनों अपंजीकृत अस्पतालों में मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रसव के दौरान प्रसूताओं और नवजातों की मौत भी हो चुकी हैं। ऐसे में इन क्लीनिक या अस्पतालों में इलाज सेहत के लिए घातक हो सकता है। यह अभियान जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और अवैध चिकित्स...