बागेश्वर, अगस्त 26 -- नगर में बगैर पंजीकरण चल रहे फड़ खोखों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके खिलाफ बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति मुखर हो गई है। समिति से जुड़े लोगों ने नगर पालिका में प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति से जुड़े लोग मंगलवार को नगर पालिका में धमक गए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। समिति ने ज्ञापन में कहा कि लंबे समय से नगर पालिका क्षेत्र में अवैध रूप से फड़ और खोखे संचालित किए जा रहे हैं, जिससे वैध पंजीकृत व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। समिति ने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल इन अवैध फड़ों को हटाने की मांग की। बिना पंजीकरण कारोबार कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। व्यापारियों ने चेतावनी दी है...