संभल, अप्रैल 14 -- संभल। जिले में बगैर पंजीकरण के संचालित हो रहे क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बड़ा अभियान चलाया है। बीते चार दिनों में संभल तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक के बाद एक छापेमारी कर कई अवैध चिकित्सा संस्थानों को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत मोहम्मदपुर टांडा सदर कोतवाली क्षेत्र में चांद खां, अभिषेक, बबलू उर्फ जाकिर, सालिक, सालिम और विक्की के क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन पाए जाने पर सील कर दिया गया। इन सभी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नखासा और ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी की और यहां संचालित कई अवैध क्लीनिकों और लैब पर श...