कानपुर, मई 24 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता उप्र विधानसभा की याचिका समिति की प्रथम उप समिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई। सभापति अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में कानपुर के अध्ययन भ्रमण पर आई समिति ने डीएम के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक में बिल्हौर तहसील के बहलोलपुर में बिना भूमि मुआवजा व नोटिस के प्रार्थी का ढाबा व फैक्ट्री तोड़ने के संबंध में परिमल बाजपेई व अन्य लोगों की याचिका के निस्तारण को गंभीरता से लिया गया। चर्चा हुई कि पहले कमेटी ने जो जांच की है,उसका क्या निष्कर्ष निकला। समिति सदस्य ने स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को जाना। विधायक अमिताभ बाजपेई, अनुराग सिंह, प्रभु नारायण सिंह, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...