मधुबनी, फरवरी 16 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में बगैर नेटवर्क वाले एरिया में बीएसएनएल के बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) लगेंगे। इसके लिए टीडीएम मधुबनी ने जिले में 75 जगहों पर नये बीटीएस लगाने की योजना विभाग को भेजी है। दूरसंचार विभाग से स्वीकृति मिलते ही इस प काम शुरू होगा। जिले में अभी भी कई क्षेत्र ऐसा है जहां पर किसी कंपनी का होम नेटवर्क नहीं है। वहीं कुछ जगहों पर नेटवर्क कमजोर है। ऐसे में बीएसएनएल ने वहां पर नये मोबाइल बीटीएस लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे करीब 75 जगहों की सूची तैयार कर विभाग को भेजी गई है। संभावना है कि डॉट से स्वीकृति मिलने के बाद इसी साल बीटीएस लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे जिले की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा। इधर जिले में पहले के 105 मोबाइल टावर पर फोर जी बीटीएस लगाने का काम भी प्रगति पर है। मधुबनी, फुुलपरास,...