संभल, मई 15 -- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिना नक्शा पास बने पैतृक भवन का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में यह स्वीकार किया है कि मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है। साथ ही उन्होंने एसडीएम कोर्ट से जारी 19 अप्रैल के वारिसान प्रमाण पत्र के आधार पर नगर पालिका रिकॉर्ड में अपना नाम पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की जगह दर्ज कराने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने नक्शा पास कराने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर विलंब शुल्क के साथ नक्शा पास कराने की मांग की है। जबकि कोर्ट का कहना है कि नक्शा पास कराने के लिए पिता कैसे आवेदन कर सकते हैं जबकि उनके नाम पर अभी मकान है ही नहीं। एसडीएम वंदना मिश्रा के अनुसार, विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास क...