बरेली, जुलाई 4 -- बीडीए की टीम ने गुरुवार को आवासीय और व्यावसायिक तीन भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया है। नक्शा पास नहीं कराया तो उक्त भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया कि गुरुवार को शाहजहांपुर रोड स्थित नरियावल गांव के भिंडौलया में अवैध भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। जिसमें गौरव गुप्ता ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराये आवासीय भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। आमिर खान द्वारा व्यवसायिक भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराए कराया जा रहा था। इसी तरह तीसरा अशरफ हुसैन द्वारा आवासीय भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। तीनों भवनों पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अनधिकृत निर्माण कराये जाने पर उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत...