चम्पावत, जून 7 -- चम्पावत में बगैर नक्शा पास कराए भवन निर्माण करना दो लोगों को भारी पड़ गया। जिला विकास प्राधिकरण ने चम्पावत में दो निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। जिला मुख्यालय में भवन निर्माण से पूर्व प्राधिकरण से नक्शा पास किया जाना अनिवार्य है। चम्पावत में जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने पर कार्रवाई की है।संयुक्त टीम में राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ, राजस्व उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पंत, प्राधिकरण के सहायक अभियंता सौरभ चंद, कनिष्ठ अभियंता अल्का आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...