बस्ती, जून 26 -- बस्ती। स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध निर्माण कराए गए भवन को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई बस्ती विकास प्राधिकरण ने की। उपाध्यक्ष बीडीए व डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि अवैध निर्माण के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। सचिव बस्ती विकास प्राधिकरण प्रतिपाल सिंह चौहान ने स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश बीडीए अधिशासी अभियंता को दिया था। शहर की मुख्य बाजार गांधीनगर के त्रिपाठी गली में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध निर्माण कराने के मामले में लगातार शिकायत की जा रही थी। शिकायतों का परीक्षण करने के बाद बीडीए ने भवन स्वामी दिनेश कुमार गुप्ता निवासी वार्ड नंबर पांच पिकौरा बक्स के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। बीडीए एक्सईयन हरिओम गुप्ता, जेई सत्यप्रकाश यादव, जेई रोहित पटेल, शैलेष कुमार व अन्य कर्मचारियों की टीम पुलिस बल...