मथुरा, फरवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में शुक्रवार शाम पलवल से एक बारात बगैर दूल्हे के आ गयी। बताया कि रिश्ता तय होने के बाद युवक-युवती में बातचीत के दौरान विवाद हो गया। इसलिए दूल्हा नहीं आया। बगैर दूल्हे के बारात आने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस के अनुसार शनिवार को दोनों में सुलह हो गयी और बगैर विवाह के बारात वापस हो गयी। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती का पलवल के एक गांव के युवक से रिश्ता तय हो गया था। रिश्ता तय होने के बाद से ही दोनों पक्ष शादी की तैयारी में जुट गए। वहीं लड़का व लड़की की मोबाइल पर बातचीत भी होने लगी। 14 फरवरी की शादी तय हुई थी। पुलिस का कहना है कि आरोप है कि इस दौरान लड़का-लड़की में किसी बात को लेकर विचार नहीं मिले और विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि शादी न करने तक की बात भी दोनों के मध्...