बागपत, सितम्बर 12 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला गांव की रहने वाली प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले गांगनौली निवासी गौरव राठी के साथ हुई थी। बताया कि शादी के बाद ससुरालिए दहेज के लिए प्रतांडित करने के लगे थे। जिसके बाद उसने महिला थाने पर पति गौरव राठी, सास मधुबाला, ननद रविता, नन्दोई सत्येन्द्र के खिलाफ वर्ष 2022 में मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बताया कि 10 मई को उसके पति गौरव राठी ने बिना तलाक दिये दूसरी शादी शिवानी नेहरा निवासी औरंगाबाद गदाना कोतवाली मोदीनगर जिला गाजियाबाद से कर ली है। आरोप लगाया कि यह शादी उसके पति गौरव राठी, शिवानी नेहरा, सास मधुबाला, ननद रविता और नन्दोई सत्येन्द्र योजना बद्ध तरीके कराई गई है। पीड़िता ने कोतवाली पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है...