संतकबीरनगर, मई 15 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत धर्मसिंहवा में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए और विवादित जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। जबकि उपजिलाधिकारी के यहां वाद लंबित रहने के दौरान कोई भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी है। इसके बाद भी भू-माफिया निर्माण करने पर आमदा हैं। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए रोक लगाने की गुहार लगाई। मेंहदूपार निवासी शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि उनकी एक पैतृक भूमि बरगदवा में स्थित है। प्रार्थी ने उक्त भूमि के संबंध में घोषणात्मक वाद एवं बंटवारे का मुकदमा एसडीएम के यहां दाखिल कर रखा है। यह मुकदमा विचाराधीन है। उक्त भूमि पर मेंहदूपार के अभ्युदय प्रकाश शुक्ल कुछ भू-माफियाओं से संपर्क स्थापित कर प्लाटिंग करवाने का काम कर रहे हैं। यह लोग मिलीभगत कर...