पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- पीलीभीत। बगैर ड्रेस के इंटरनल एक्जाम देने पहुंचे बीकाम और एमकाम के छात्र-छात्राओं को बाहर का दिखाया गया। उपाधि महाविद्यालय के गेट पर छात्र-छात्राओं ने जोरदार हंगामा किया। उसके बावजूद छात्र-छात्राओं को ड्रेस में आने के निर्देश दिए गए। इसको लेकर दिनभर में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से उपाधि महाविद्यालय से इंटरनल एग्जाम शुरू हो गए। सुबह महाविद्यालय के मेन गेट पर सर्च करने के बाद छात्र-छात्राओं को भेजा जाने लगा। इस दौरान बगैर ड्रेस में आने वाले छात्र-छात्राओं को अंदर नहीं जाने दिया गया। उन्हें ड्रेस में आने के लिए कहा गया। इस पर शिक्षक और छात्रों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। बीकाम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर, एमकाम के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के मेन गेट पर अप...