गिरडीह, नवम्बर 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। इस इलाके के एक लाख आबादी के लिए ढाई करोड़ की लागत से दो मंजिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो किया गया है मगर स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद है। बगैर एमबीबीएस डाक्टर के यह केंद्र संचालित हो रहा है। ऐसे में बीमारी की हालत में स्थानीय लोगों का प्राथमिक इलाज भी यहां संभव नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में प्रसव भी नहीं कराया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर मात्र सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, माथा दर्द की दवाईयां यहां उपलब्ध है। सांप के डंसने के बाद इलाज के लिए यहां न तो एंटी वेनम और न ही कुत्ता के काटने के बाद इलाज के लिए एंटी रेबीज जैसे इंजेक्शन यहां उपलब्ध है। एमबीबीएस डाक्टर की जगह यहां पर दो महीने पूर्व सीएचओ त्रिनेत्र...