बहराइच, अगस्त 3 -- अप्रशिक्षित स्टाफ के जरिए दिन भर सेंटर का संचालन स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही बाबागंज, संवाददाता। जिले में एक ऐसा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा है जहां डॉक्टर सप्ताह में आते हैं। दिन भर यहां अप्रशिक्षित सहायकों का जमावड़ा रहता है। मरीज भी आते हैं। जांच होती है। मगर अल्ट्रासाउंड कौन कर रहा है? इसका पता नहीं। अधोमानक तरीके पर सेंअर संचालित किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज की ओर जा रही सड़क अल्ट्रासाउंड सेंटर पिछले छह माह से चल रहा है। दरअसल बाबागंज कस्बे में राधाकृष्ण डायग्नोसिस सेंटर,अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी,ईसीजी नामक यह सेंटर स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते पर एक दुकान नुमा कमरे में चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेंटर का पंजीकरण तो है। मगर सेंटर पर जरूरी मानक पूरे नहीं है। सीसीटी...