गंगापार, सितम्बर 16 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। सीएचसी मऊआइमा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम गोपाल वर्मा ने ग्राम मलखानपुर चौराहे पर छापा मारकर बिना किसी डिग्री और रजिस्ट्रेशन के दवाखाना चला रहे झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।‌ मऊआइमा सीएचसी प्रभारी को सूचना मिली थी कि मलखानपुर में खुलेआम दवा की दुकान चलाते हुए एक महिला मरीज को ग्लूकोज चढ़ाया रहा है। मौके पर पहुंचकर जब चिकित्सा अधीक्षक ने उससे चिकित्सकीय डिग्री मांगी तो वह किसी भी प्रकार का प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। तलाशी के दौरान वहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाएं भी बरामद की गईं। डॉ. वर्मा ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने मऊआ...